friends if you are living out off town and you want make delicious and tasty recipe but you not able to do this so lets Book Mark of this website on your browser for making something " Ghar Ka Swaaad " tasty recipe.
Chef : ➦ Sulekha
Recipe servings :➦ Choice
Cook Time : ➦ 10 to 15 minutes
Prep. Time: ➦ 10 to 15 minutes
Total Cook Time :➦ 10 to 15 minutes
Recipe :➦ mango juice recipe
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुलेखा है और मै आप का स्वागत करती हु मेरे इस इस वेबसाइट पर
आज हम बनायेगे mango juice recipe
आम का शरबत (Mango Juice Recipe) शरीर ही नहीं दिल और दिमाग दोनों को ठंडक पहुंचाता है. सामान्यतया हम बोतलबंद आम का रस बाजार से लाकर पीते ही हैं, लेकिन इनमें आम की मात्रा कम तो होती ही है, कलर और प्रिजरवेटिव्स भी रहते हैं.
हम बचपन से आम का शरबत (Mango Juice) का सेवन करते आ रहे है आईये बनाते है बिना कलर और प्रिजरवेटिव से यह आम का शरबत (Mango Juice recipe)
Ingredients for Mango Juice recipe
पका हुआ आम - 2नींबू - 1
चीनी -1 कप चीनी (50 ग्राम)
बर्फ के क्यूब्स - 1 कप
How to make Mango Juice recipe
पके हुये आम को धोइये, छीलिये और पल्प निकाल लीजिये. पल्प को छोटे टुकड़ों में काट लीजिए ताकि ये अच्छे तरह से पिस सके. पल्प और चीनी को मिक्सर में डालकर बारीक पीस लीजिये.Mango pulp नींबू का रस प्याले में निचोड़ लीजिए. मिक्सर जार में चीनी-पल्प के मिश्रण में नींबू का रस और बर्फ के क्यूब्स डालिये और एक बार फिर से अच्छी तरह फैंट लीजिये.
2-3 गिलास ठंडे पानी के डालिये और फिर से फैंट लीजिये. आम का शर्बत तैयार है. शर्बत को गिलास में डालकर सर्व कीजिए. आम के शरबत का सेवन गर्मियों में करना चाहिये
Suggestion of mango juice recipe
आम के शर्बत के लिए बिना रेशे वाले आम अच्छे रहते हैं. अगर रेशे वाले आम हो, तो आम के शर्बत को छानकर सर्व करें.
Thank you for visiting this website please visit again if you like this recipe so please share with your friends and family member.
0 Comments